ओवैसी का नाम लिए बिना अमित शाह का तंज, बोले

ओवैसी का नाम लिए बिना अमित शाह का तंज, बोले

गृह मंत्री अमित साह (Amit Shah) आज हैदराबाद (Hyderabad) के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने तेलंगाना (Telangana) में मुक्ति दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत (India) को आजादी 1947 में मिल गई थी, परन्तु हैदराबाद पर आज भी निजामों का राज है. उन्होंने यह भी कहा कि, यहां की जनता (Public) को अब और 13 महीने के लिए इसे झेलना होगा.

आपको बता दें कि, हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का गढ़ माना जता है, तेलंगाना में 2024 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी सफलता को लेकर आशा मे है. हाल ही में यहां बजेपी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक भी हुई थी, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी ने संबोधित किया था.

अमित शाह ने आगे कहा कि, 'राज्य के लोग आधिकारिक तौर पर हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहते थे. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनसे इसका वादा भी किया, परन्तु सत्ता में आने के बाद उन्होंने मुक्ति दिवस मनाने से इनकार कर दिया।'

हैदराबाद के परेड ग्राउंड (Parade Ground) में 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) भी शामिल हुए.


मोहम्मद अनवार खान